अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के चलते शिक्षण संस्थानों पर ताला लगा तो कान्वेंट स्कूलों ने टेक्नोलॉजीका सहारा लेकर ऑनलाइन शिक्षण का कार्य शुरू दिया. अब परिषदीय विद्यालय भी खुद को इन कान्वेंट स्कूलों के बराबर खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने की तैयारी चल रही है. परिषदीय विद्यालय के शिक्षक छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण दे सकें, इसके लिए वे ऑनलाइन शिक्षा के तकनीकी गुर सीख रहे हैं.
अम्बेडकरनगर: परिषदीय विद्यालयों के गुरुजी ले रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. स्कूलों में छात्रों और उनके अभिभावकों का व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिस पर अध्यापक वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे.
अम्बेडकरनगर में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण.
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. स्कूलों में छात्रों और उनके अभिभावकों का व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिस पर अध्यापक वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST