अंबेडकरनगर: लोहिया भवन में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित मेले के दौरान पूर्व सपा नेता शंख लाल मांझी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. डॉ. लोहिया के बहाने तीखा हमला बोलते हुए सपा के वरिष्ठ नेता शंख लाल मांझी ने कहा कि भाजपा महापुरुषों को भी जातीयता में बांट कर राजनीति कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी अंग्रेजों की नीति पर चल रही है.
प्रशासन द्वारा आयोजित मेले में दोपहर बाद सपा नेताओं का जत्था भी पहुंचा. जलालपुर विधायक सुभाष राय, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा और पूर्व मंत्री शंख लाल मांझी समेत कई नेता मेले में पहुंचे, लेकिन तब तक मेला समाप्ति की ओर पंहुच गया था. मेले में पहुंचे सपा नेताओं ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.