उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: डॉ. लोहिया के बहाने भाजपा पर आक्रामक हुई सपा, महापुरुषों को जातिगत आधार पर बांंटने का आरोप - उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया. मेला समाप्त होने के बाद पहुंचे सपा नेता शंख लाल मांझी ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला.

etv bharat
शंख लाल मांझी का भाजपा पर जुबानी हमला.

By

Published : Jan 25, 2020, 5:51 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: लोहिया भवन में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित मेले के दौरान पूर्व सपा नेता शंख लाल मांझी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. डॉ. लोहिया के बहाने तीखा हमला बोलते हुए सपा के वरिष्ठ नेता शंख लाल मांझी ने कहा कि भाजपा महापुरुषों को भी जातीयता में बांट कर राजनीति कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी अंग्रेजों की नीति पर चल रही है.

शंख लाल मांझी का भाजपा पर जुबानी हमला.

प्रशासन द्वारा आयोजित मेले में दोपहर बाद सपा नेताओं का जत्था भी पहुंचा. जलालपुर विधायक सुभाष राय, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा और पूर्व मंत्री शंख लाल मांझी समेत कई नेता मेले में पहुंचे, लेकिन तब तक मेला समाप्ति की ओर पंहुच गया था. मेले में पहुंचे सपा नेताओं ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: ISI खुफिया जानकारी जुटाने में लेता था व्हाट्सएप का सहारा, राशिद से पूछताछ में हुआ खुलासा

डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में सपा के पूर्व मंत्री शंख लाल मांझी ने कहा कि यह मेला दो बजे ही समाप्त हो गया. उन्होंने कहा कि मेले में आम लोग आए ही नहीं, क्योंकि इस सरकार को आम लोगों से कोई वास्ता ही नहीं है. इस मेले के बहाने पूर्व मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के नेता डॉ. लोहिया के परिसर में मौजूद थे. यहां कार्यक्रम किया, लेकिन प्रतिमा पर माल्यार्पण तक नहीं किया. भाजपा महापुरुषोंं को भी अगड़ा-पिछड़ा में बांटकर राजनीति करती है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details