अम्बेडकर नगर: जिले में शुक्रवार को वैक्सीनेशन के दौरान टीका लगवाने के कुछ घंटे बाद बसखारी थाने में तैनात एक सिपाही की हालत बिगड़ गई. देर रात सिपाही को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से शनिवार दोपहर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
कोरोना वैक्सीन लगने के बाद सिपाही की हालत बिगड़ी
यूपी के अम्बेडकर नगर में शुक्रवार देर रात वैक्सीनेशन के कुछ घंटे बाद एक सिपाही की हालत खराब हो गई. जिला अस्पताल में सिपाही का इलाज चल रहा है. फिलहाल, स्वास्थ्य में अभी सुधार है.
बसखारी थाने में तैनात था सिपाही
बसखारी थाना में तैनात पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. टीका लगवाने के कुछ घंटों बाद देर रात सिपाही अमित का स्वास्थ्य काफी खराब हो गया. आनन-फानन में उसे बसखारी सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. शनिवार दोपहर तक अमित को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
जिला अस्पताल के सीएमएस ओमप्रकाश का कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद बुखार की शिकायत हो जाती है. अमित का सिटी स्कैन किया गया है. जांच के लिए अल्ट्रासाउंड भी कराया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य में अभी सुधार है.