अंबेडकरनगर: जिले में तेज रफ्तार की कहर ने एक महिला की जान ले ली जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीक की सीएचसी में भर्ती कराया गया है. मृतक महिला आशाकर्मी बताई जा रही है. महिला की मौत पर आशाकर्मियों सहित सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. लोगों ने राम नगर बसखारी मार्ग जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे सीएमओ ने परिजनों को समझा बुझा कर शव को मार्ग पर से हटवाया.
हादसा जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के आलापुर सीएचसी के निकट की है. बसखारी रामनगर मुख्य मार्ग पर बसखारी की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने सवारी उतार रहे ऑटो वाहन को टक्कर मार दिया. जिससे वह सामने लगे बिजली के खम्बे से टकरा गया. टक्कर तेज होने की वजह से खम्बा टूट गया और बिजली का तार ऑटो पर गिर गया जिसकी वजह से आशा बहू रीता की मौके पर मौत हो गई. वहीं विद्या देवी, पूजा, मिथिलेश की हालत गंभीर बताई जा रही है और तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं.