अम्बेडकर नगर :जिले में पैगम्बर मोहम्मद साहब के प्रति फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने से नाराज लोगों ने थाने का घेराव किया. लोगों ने पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
अम्बेडकर नगर: फेसबुक पर विवादित पोस्ट के बाद मचा बवाल, केस दर्ज - offensive post on facebook case registetred
यूपी के अम्बेडकर नगर जिले में पैगम्बर मोहम्मद साहब के प्रति फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने से नाराज लोगों ने थाने का घेराव किया. लोगों ने पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल, ये मामला अम्बेडकर नगर जिले के बेवाना थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि उक्त थाना क्षेत्र के बास गांव निवासी सचिन नामक युवक ने मोहम्मद साहब की आपत्तिजनक तस्वीर बनाकर अपने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद धर्म विशेष के लोग आक्रोशित हो गए. भारी संख्या में इकठ्ठा होकर लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. काफी देर तक चली गहमागहमी के बाद पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट का मामला सामने आया है. जिस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.