उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गो संरक्षण केंद्र में हुई गाय की मौत, नगरपालिका पर लगा लापरवाही का आरोप

नगरपालिका के गौसंरक्षण केंद्र में गाय की मौत से मचा हडकंप, बीजेपी नेताओं ने नगरपालिका प्रशासन पर लापरवाही और क्रूरता का आरोप लगाया.

गो संरक्षण केंद्र में हुई गाय की मौत

By

Published : Feb 6, 2019, 4:53 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर : आवारा जानवरों को रखने के लिए बनाए गए गो संरक्षण केंद्र में गाय की मौत से नगरपालिका प्रशासन में हड़कम्प मच गया. इस पर बीजेपी नेताओं ने नगरपालिका प्रशासन पर लापरवाही और क्रूरता का आरोप लगाया है. साथ ही इसके खिलाफ विरोध भी जताया है. इसके बाद जिला गो रक्षा प्रमुख सतीश मोदनवाल की तहरीर पर पुलिस ने आनन- फानन में कर्मचारियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला टाण्डा नगरपालिका से जुड़ा है, इलाके में घूम रहे छुट्टा जानवरों को लेकर जब आम जनमानस में नाराजगी फैली तो सरकार ने इन जानवरों को पकड़ कर गो संरक्षण केंद्रों में रखने का निर्देश दिया. इसी के तहत टाण्डा नगरपालिका में भी गो संरक्षण केंद्र बनाया गया है. जहां पर कुछ जानवरों को रखा गया है. इसी में से एक गाय की अचानक मौत हो गई. इससे पूरे नगरपालिका प्रशासन में हड़कम्प मच गया.
गाय की मौत की खबर सुनते ही भाजपा नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया और कर्मचारियों पर पशुओं के साथ क्रूरता बरतने और उन्हें खाना पानी न देने का आरोप लगाया. जिला गो रक्षा प्रमुख सतीश मोदनवाल ने कर्मचारियों पर क्रूरता का आरोप लगा कर टाण्डा कोतवाली में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गो संरक्षण केंद्र में हुई गाय की मौत

गो संरक्षण केंद्र में हुई गाय की मौत पर टाण्डा नगरपालिका के ईओ आशीष ओझा का कहना है कि खाने पीने की कोई समस्या नहीं थी गाय की तबियत खराब चल रही थी जिसे ड्रिप से दवा दी जा रही थी. इसलिए उसकी मौत स्वाभाविक थी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details