अंबेडकर नगर: लोकसभा में बसपा के संसदीय दल के नेता रितेश पांडे ने विदेशी दुल्हनिया को अपना जीवन साथी बनाने का निर्णय लिया है. रितेश पांडे इंग्लैंड की रहने वाली कैथरीना से विवाह करेंगे. सोमवार को सांसद ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.
अंबेडकर नगर: बसपा सांसद रितेश पांडे इंग्लैंड की कैथरीना से करेंगे शादी, किया ऐलान - अंबेडकर नगर ताजा खबर
यूपी के अंबेडकर नगर के सांसद और लोकसभा में बसपा के संसदीय दल के नेता रितेश पांडे ने विदेशी महिला से शादी करने का निर्णय लिया है. रितेश पांडे इंग्लैंड की रहने वाली कैथरीना से शादी करेंगे.
पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे हैं रितेश पांडे
रितेश पांडे पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे हैं. पहले ये बसपा से विधायक थे और अब लोकसभा सदस्य हैं. रितेश पांडे की उच्च शिक्षा इंग्लैंड में ही हुई थी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनकी मुलाकात कैथरीना से हुई थी. कैथरीना इंग्लैंड में रह कर मनोविज्ञान में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल कर रही हैं. जबकि उनके पिता वहां के एक जाने माने चिकित्सक हैं. कैथरीना पढ़ाई के साथ-साथ इंग्लैंड में बिजनेस भी कर रही हैं.
रितेश पांडे ने अपने और कैथरीना के सम्बन्धों की जानकारी फेसबुक के माध्यम से शेयर की है. उन्होंने बताया है कि हम दोनों ने आजीवन साथ रहने का निर्णय लिया है. इसे हमारे परिवार के लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है.