अंबेडकरनगर: लॉकडाउन की वजह से अंबेडकरनगर जिले में फंसे गैर जनपद के लोगों के लिए प्रशासन ने राहत भरी खबर दी है. जनपद में फंसे लोग अब जल्द ही अपने घर पहुंच सकेंगे और अपनों के साथ जिंदगी गुजारेंगे.
जिला प्रशासन ऐसे लोगों को अब उनके घर भेजने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए दो मोबाइल नम्बर भी जारी किए गए हैं. इसके माध्यम से लोग प्रशासन से सहयोग ले सकते हैं.
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने अचानक लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. इससे हजारों लोग जहां थे वहीं फंस गए. अंबेडकरनगर में भी गैर प्रदेश से आए लोग काफी संख्या में फंसे हैं, जो अपने घर जाने के लिए बेताब हैं. ऐसे लोग लॉकडाउन की वजह से घर नहीं जा पा रहे हैं. अब प्रसाशन की ओर से उनको अपने जनपदों या राज्यों में भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
जो व्यक्ति बाहर अपने गंतव्य स्थान पर जाना चाहता है वह इसकी सूचना 7839858548, 6387533058 मोबाइल नंबरों पर दे सकते हैं. लोग इन नंबरों पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गैर जनपदों या अन्य प्रदेश के जो लोग यहां फंसे हैं, उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. जो लोग अपने घर जाना चाहते हैं, वह इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' का LOGO जारी, राम के साथ मौजूद हैं हनुमान