उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: अवैध तरीके से चल रहा था स्लॉटर हाउस, चला बुलडोजर

जिला मुख्यालय से चंद दूरी पर अवैध तरीके से बने स्लॉटर हाउस को मंगलवार को प्रशासन ने धराशायी कर दिया. मौके पर पहुँचे एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जेसीबी मशीनों से स्लॉटर हाउस की पूरी बिल्डिंग को धराशायी करा दिया. ये स्लॉटर हाउस अवैध तरीके से चल रहा था.

etvbharat
अवैध स्लॉटर हाउस पर चला बुलडोजर.

By

Published : Oct 13, 2020, 7:06 PM IST

अम्बेडकरनगर:जिले में सक्रिय गोमांस तस्करों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है, जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित स्लॉटर हाउस पर बुलडोजर चला उसे धराशायी कर दिया है. इस स्लॉटर हाउस के संचालकों पर प्रशासन ने पहले ही गैंगेस्टर की कार्रवाई कर चुका है.

अवैध स्लॉटर हाउस पर चला बुलडोजर.

मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जिला मुख्यालय से चंद दूरी पर गंजा इलाके में अवैध तरीके से बने स्लॉटर हाउस को मंगलवार को प्रशासन ने डीएम के निर्देश पर धराशायी कर दिया. भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जेसीबी मशीनों से स्लॉटर हाउस की पूरी बिल्डिंग को धराशायी करा दिया.संचालकों पर हो चुकी है गैंगेस्टर की कार्रवाई

प्रशासन ने जिस स्लॉटर हाउस पर कार्रवाई की है, उसके संचालकों पर अभी कुछ दिन पहले पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की थी और स्लॉटर हाउस पर छापा मारा था. छापे के दौरान कुछ तस्करों और संचालको को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से एक हजार कुंतल गौमांस बरामद हुआ था.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि डीएम के आदेश पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई है, ये स्लॉटर हाउस अवैध तरीके से संचालित हो रहा था. इसके संचालकों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई पहले ही हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग का निर्माण अपराध से अर्जित सम्पत्ति से हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details