अम्बेडकरनगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव, 20 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा उपचुनाव सीट के लिए नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को सपा, भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. वहीं, कुल 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
जलालपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन.
अम्बेडकरनगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को सपा, भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया. बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुकीं थीं. कुल 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों ने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाया.
अब जलालपुर उपचुनाव सीट का सियासी समीकरण बड़ा रोचक होने वाला है. बहुजन समाजपार्टी के विधायक रितेश पांडेय लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं. जलालपुर विधानसभा चुनाव में बीएसपी के रितेश पांडेय को 2017 के विधानसभा चुनाव में 90 हजार 309 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के डॉ. राजेश सिंह को 77 हजार 279 वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी के शंखलाल मांझी तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल 58 हजार 773 वोट मिले थे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST