उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: शहीद को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, हर किसी की आंखें हुईं नम - सीआरपीएफ

पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान की आहुति देने वाले सीआरपीएफ के जवान महेश कुमार यादव की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.

शहीद

By

Published : Feb 16, 2019, 8:46 PM IST

प्रयागराज: पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान की आहुति देने वाले जनपद के लाल महेश कुमार यादव की जैसे ही अंतिम यात्रा निकली हर कोई रो उठा. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी समेत हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान हर किसी की आंखे नम थीं. शहीद के अंतिम यात्रा में महेश कुमार यादव अमर रहे, भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे.

शहीद महेश कुमार यादव को अंतिम विदाई देने उमड़ा जन सैलाब.

सेंट्रल फोर्स और जिला पुलिस प्रशासन ने राजकीय सम्मान के साथ ही शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने जमकर हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगाए. गॉड ऑफ ऑनर की सलामी के बाद शहीद का दाह संस्कार किया गया. हजारों की भीड़ ने प्रयागराज के इस लाल को नम आंखों से विदाई दी.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले ऐसे जवान को शत्-शत् नमन करता हूं. प्रदेश सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है. सरकार की जो भी योजना है उसका पूरा लाभ शहीद के परिवार को मिलेगा. साथ ही अभी 25 लाख की धन राशि शहीद परिवार को दी गई है. 20 लाख का चेक उनकी पत्नी को और 5 लाख का चेक उनके पिता के नाम दिया गया. शहीद परिवार की जो भी मांगे है वह प्रदेश पूरा करेगी. साथ ही साथ केंद्र सरकार और सीआरपीएफ की तरफ से परिवार को मदद राशि दी जाएगी.

वहीं शहीद जवान महेश कुमार यादव अमर रहे के नारों से पूरा गांव गूंज उठा. घर से लेकर अंतिम संस्कार तक महेश कुमार यादव अमर रहे, भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details