प्रयागराज: कुम्भ मेले में दूसरी बार नाव हादसा हुआ है. नाव में 10 से 12 श्रद्धालु सवार थे. हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु नाव पर सवार होकर संगम सैर करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान अलग-बगल से नाव निकलने से दो नाव आपस में टकरा गईं, जिससे दूसरे नाव में बैठे श्रद्धालु पानी में जा गिरे.
कुम्भ 2019: संगम में दूसरी बार हुआ नाव हादसा, सभी श्रद्धालु सुरक्षित - प्रयागराज
हादसा उस समय हुआ जब एक नाव दूसरे नाव से टकरा गई, जिससे साथ चल रही नाव पलट गई. इस नाव में 10 लोग सवार थे. इस दौरान एक महिला गहरे पानी में डूबने लगी, उसे तत्काल बचा लिया गया.
एनडीआरएफ इंस्पेक्टर प्रिय रंजन ने बताया कि घटना में कोई किसी प्रकार से नहीं हुआ है. हादसा उस समय हुआ जब एक नाव दूसरे नाव से टकरा गई, जिससे साथ चल रही नाव पलट गई. इस नाव में 10 लोग सवार थे. इस दौरान एक महिला गहरे पानी में डूबने लगी, उसे तत्काल बचा लिया गया.
एनडीआरएफ टीम ने वाटर एम्बुलेन्स से महिला को तत्काल इलाज दिया. इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला को तत्काल वाटर एम्बुलेंस से इलाज दिया गया. उसके बात उन्हें घाट के किनारे से हॉस्पिटल भेज दिया गया.