अलीगढ़:जिले में बर्थ डे पार्टी में अवैध असलहा लहराना युवक को भारी पड़ गया. थाना हरदुआगंज पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर हवालात पहुंचा दिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
अलीगढ़ में अपराध की रोकथाम और सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन करने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन निहत्था' के तहत थाना हरदुआगंज पुलिस टीम ने अभियुक्त भगवती प्रसाद निवासी ग्राम सफेदपुरा को अवैध तमंचा, 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
बर्थ डे पार्टी में अवैध असलहा लहराना युवक को पड़ा भारी, पहुंचा हवालात - थाना हरदुआगंज पुलिस
अलीगढ़ में एक युवक की बर्थ डे पार्टी में तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़े-दो पत्नियों से नहीं हुआ बेटा तो गरीब महिला का बच्चा करवा दिया चोरी
आरोपी ने बर्थ डे पार्टी में तमंचे से फायर किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने इसका संज्ञान लिया. पुलिस ने अवैध तमंचा बरामद करने के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुसगंत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़े-संपत्ति की लालच में साढू़ की थी हत्या, झांसी में डबल मर्डर का खुलासा