अलीगढ़:जिले में पैसे के लेनदेने में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक का नाम शाहरुख बताया जा रहा है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शमशाद मार्केट की है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
अलीगढ़: पैसे के लेनदेन में युवक की गोली मारकर हत्या - aligarh crime news
यूपी के अलीगढ़ जिले में पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
पैसे के लेनदेन में युवक की गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवकों ने युवक को गोली मार दी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं स्थानीय लोग युवक को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां युवक की मौत हो गई. मृतक शाहरुख नगला मुहल्ले का रहने वाला था.
एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि शाहरुख नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बारे में जानकारी की जा रही है. साथ ही हमलावरों की तलाश भी जा रही है.