उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: एएमयू कैंपस में युवक की गोली मारकर हत्या - youth shot dead at amu campus

youth shot dead at amu campus in aligarh
एएमयू कैंपस में युवक की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Oct 8, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 9:25 PM IST

18:50 October 08

घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एएमयू कैंपस के अंदर की है.

सीओ सिटी ने दी जानकारी.

अलीगढ़:जनपदके थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एसएन हॉल के पास पूर्व छात्र शानू की गोली मारकर हत्या कर दी गई.  घटना में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कहासुनी होने के बाद ओसामा नाम के युवक शानू के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गुरुवार को थाना सिविल लाइन इलाके में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परिसर से गुजरने वाली सड़क, जो एथलेटिक्स ग्राउंड से जाती है, वहां क्वार्सी के रहने वाले युवक शानू अब्बास का शव पड़ा हुआ मिला. सूचना पाकर मौके पर पुलिस व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी ऑफिसर पहुंच गए. वहां उन्होंने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया है. 

मृतक के पिता बंगाली बाबू पेशे से पत्रकार है. उन्होंने बताया कि घर से शहनवाज बुलाकर ले गया था, जो कि एएमयू का पूर्व छात्र है. ये एएमयू परिसर को गए थे. वहां ओसामा नाम का युवक आया और कहासुनी में गोली मार दी. हालांकि किस बात पर कहासुनी हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:अलीगढ़: खेत पर काम करने गई महिला से गैंगरेप

हत्या आरोपी युवक ओसामा को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश डाल रही है. मृतक के पिता बंगाली बाबू ने बताया कि शानू के मोबाइल से ही बताया गया कि तुम्हारे बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गई.

कैंपस में शानू नाम के युवक की गोली मार कर हत्या करने की सूचना मिली थी. शानू अपने दोस्त के साथ आया था. घटना के बारे में जानकारी की जा रही है. पूछताछ में जो जानकारी मिलेगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
अभिषेक, एसपी सिटी

Last Updated : Oct 8, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details