उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत - अलीगढ़ ट्रेन हादसा

अलीगढ़ जिले में रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पर बैठा एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

etv bharat
अलीगढ़ में रेलवे क्रॉसिंग पर बैठे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई

By

Published : Jul 31, 2022, 7:37 PM IST

अलीगढ़: शहर के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत छर्रा अड्डा रेलवे क्रॉसिंग पर रेल की पटरी के सहारे बैठा एक युवक तेज रफ्तार रेल की चपेट में आ गया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें, कि घटना रविवार सुबह की जनपद के गांधी पार्क थाना क्षेत्र की है. जहां रेलवे पटरी के सहारे बैठा एक युवक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. दिल दहला देने वाली ये घटना छर्रा अड्डा रेलवे क्रासिंग की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस तरह की ये कोई पहली घटना नहीं है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई.

यह भी पढ़ें-बदायूं: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो कांवड़ियों को मारी टक्कर, 1 की मौत, एक घायल

मामले में मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी अजय कुमार ने बताया की युवक ट्रेन की पटरी के निकट बैठा था. इसी दौरान अचानक सामने से ट्रेन आ गई. ट्रेन की रफ्तार तेज होने से युवक वहां से उठ नहीं पाया. जिससे ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाते ही रेलवे पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details