उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में ज्वैलर्स से 15 लाख रुपये की गोल्ड प्लेटेड चूड़ियां लूटी, बदमाश फरार - worth 15 lakhs Artificial jewelery

अलीगढ़ में 15 लाख की आर्टिफिशियल ज्वैलरी की लूट की गई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

घटना थाना अकराबाद
घटना थाना अकराबाद

By

Published : Oct 7, 2022, 10:56 PM IST

अलीगढ़: जनपद में शुक्रवार देर शाम को बदमाशों ने 15 लाख की आर्टिफिशियल ज्वैलरी लूट ली घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार बदमाशों ने कासगंज से वापस लौट रहे व्यापारी से बैग और छह हजार रूपए लूट लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना थाना अकराबाद के शेखा झील के पास की है. हापुड़ का ज्वैलर्स कासगंज से लौट रहा था. वहीं अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र में पहुंचने पर बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया. बताया जा रहा है कि 6 बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार ज्वैल्रस को घेर लिया और ज्वैलर्स को तमंचा लगाकर आर्टिफिशियल ज्वैलरी से भरा बैग छीन लिया. पीड़ित ने बताया की बैग के साथ की छह हजार रुपये लूट कर ले गये.

हापुड़ के रहने वाले पुनीत कुमार जिंदल ने बताया कि कासगंज से हापुड़ लौट रहे थे. वहीं, अलीगढ़ में शेखा झील के पास से बाइक सवारों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोक लिया. चारों तरफ से गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी का गेट खोलने के लिए तमंचा तान दिया. पुनीत कुमार ने कहा कि गाड़ी के अंदर दो बैक थे. जो बदमाश लूट कर ले गए. जिसमें गोल्ड चढ़ी हुई चूड़ियां थी. जिसकी कीमत 15 लाख रुपए है. घटना के बाद बदमाश फरार हो गये.


वहीं, लूट की सूचना पर पुलिस के आलाअधिकारियों ने मौका मुआयना किया है. क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि पुनीत कुमार कासगंज से हापुड़ जा रहा था. जिसके पास गोल्ड प्लेटेड चूड़ियां थी, कुछ चूड़ियों पर सोना आदि के प्लेटेड है. घटना के संदर्भ में मुकद्दमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई है.

यह भी पढे़:आगरा में तमंचे की नोक पर बाइक सवारों ने बैंक फाइनेंस कर्मचारी से लूटे डेढ़ लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details