अलीगढ़: जिले में गृह कलेश के चलते महिला ने दो बच्चों सहित खुद भी जहर खा लिया. इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई. वहीं महिला गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. जानकारी के मुताबिक, पति से फोन पर विवाद हो गया था. इसके बाद महिला ने यह कदम उठाया था. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
- घटना थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सारसोल इलाके की है.
- महिला एक किराए के मकान में बेटी निधि (8) और बेटा आरव (6) के साथ रहती थी.
- बुधवार को महिला का अपने पति से विवाद हुआ था.
- महिला ने बच्चों को विषाक्त पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया.
- जानकारी होने पर पड़ोसी तीनों को जिला अस्पताल ले गए.
- हालत गंभीर होने के कारण तीनों को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
- उपचार के दौरान दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया, जबकि महिला का जेएन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में इलाज चल रहा है.
- हालांकि अभी तक गृह क्लेश का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
- घटना के संबंध में पति कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
- पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
- पीड़ित के भाई ने बताया कि सूचना मिलते ही वह यहां पर आए, जहां उन्हें पता चला कि बच्चों ने कल रात ही दम तोड़ दिया है.