उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: घरेलू विवाद में महिला ने दो बच्चों सहित खाया जहर, बच्चों की मौत-महिला की हालत गंभीर - महिला की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में घरेलू विवाद के चलते महिला ने दो बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया. घटना के बाद दोनों बच्चों की मौत हो गई, वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

etv bharat
घरेलू विवाद के चलते महिला ने बच्चों सहित खाया जहर.

By

Published : Jan 10, 2020, 12:24 PM IST

अलीगढ़: जिले में गृह कलेश के चलते महिला ने दो बच्चों सहित खुद भी जहर खा लिया. इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई. वहीं महिला गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. जानकारी के मुताबिक, पति से फोन पर विवाद हो गया था. इसके बाद महिला ने यह कदम उठाया था. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

घरेलू विवाद के चलते महिला ने बच्चों सहित खाया जहर.
  • घटना थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सारसोल इलाके की है.
  • महिला एक किराए के मकान में बेटी निधि (8) और बेटा आरव (6) के साथ रहती थी.
  • बुधवार को महिला का अपने पति से विवाद हुआ था.
  • महिला ने बच्चों को विषाक्त पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया.
  • जानकारी होने पर पड़ोसी तीनों को जिला अस्पताल ले गए.
  • हालत गंभीर होने के कारण तीनों को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
  • उपचार के दौरान दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया, जबकि महिला का जेएन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में इलाज चल रहा है.
  • हालांकि अभी तक गृह क्लेश का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
  • घटना के संबंध में पति कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
  • पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
  • पीड़ित के भाई ने बताया कि सूचना मिलते ही वह यहां पर आए, जहां उन्हें पता चला कि बच्चों ने कल रात ही दम तोड़ दिया है.

बन्नादेवी क्षेत्र के राजेंद्र की पत्नी पूजा ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया था. उपचार के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई है. अभी महिला को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहर खाने का कारण पूछने की कोशिश की जा रही है. इसमें अभी हम लोग मुकदमा पंजीकृत करके अग्रिम विवेचना करेंगे, जो भी तथ्य आएंगे उससे हम अवगत कराएंगे.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी

इसे भी पढ़ें-मेरठ: दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, पीड़ित को मनाने पहुंचा उसके घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details