अलीगढ़:अनूपशहर रोड के शाह जमाल ईदगाह के पास नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया. मौके पर आरएएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं डीएम चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी आकाश कुलहरी भी मौके पर पहुंचे गए. पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया गया.
खास बातें-
- नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर एएमयू में हुए बवाल की चिंगारी शहर में भी फैल गई.
- मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में दुकानें बंद कर लोग सड़क पर सरकार प्रदर्शन करने लगे.
- नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हजारों लोगों ने नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी.
- मामले को गंभीरता से लेते हुए आरएएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस फोर्स को तैनात किया गया.
- डीएम चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी आकाश कुलहरी मौके पर पहुंचकर स्थिति को जाना.
क्यों किया गया प्रदर्शन-
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अनूपशहर रोड पर एक बार फिर हजारों लोगों ने प्रदर्शन करने के लिए जुटे. लोगों ने मोदी- शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोग अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लिए हुए थे. हालांकि सुरक्षा के इंतजाम के लिए फोर्स लगाई गई थी. भीड़ को वापस भेजने के लिए राजनीतिक दलों के मुस्लिम नेताओं का सहारा लिया गया. भीड़ को वापस भेजने के लिए शहर मुफ्ती को बुलाया गया.
CAA को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन सरकार से बिल वापस लेने की मांग-
एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि एक्ट का भारी विरोध हो रहा है. सरकार को बड़ा दिल करके नागरिकता संशोधन एक्ट को वापस लेना चाहिए. फैजुल ने कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन में भीड़ को समझाने पहुंचे सपा नेता अज्जू इसहाक ने कहा कि भाजपा सरकार देश में आग लगाना चाहती है, लेकिन हम लोग जिम्मेदार शहरी है और अपने इलाके को जलने नहीं देंगे.
सभी राजनीतिक दलों ने किया सरकार का विरोध-
सभी राजनीतिक दलों ने सरकार का विरोध करते हुए कहा कि कानून का विरोध लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहेगा. वहीं मुस्लिम नेता सलमान शाहिद ने कहा कि मोदी सरकार ने जमीर पर चोट की है. सड़क पर मौजूद भीड़ ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि नागरिकता एक्ट को सुप्रीम कोर्ट तक कि लड़ाई लड़ेंगे. कांग्रेस नेता फ़ारूक़ ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने मुल्क के लिए कुर्बानी दी है और एक्ट के खिलाफ विरोध जारी रहेगा. वही चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि जमालपुर में नागरिकता एक्ट के विरोध में लोग एकत्र हुए थे और शहर मुफ़्ती के कहने पर लोग वापस चले गए.
जो बिल आया है केंद्र सरकार की तरफ से उसी से संबंधित इन लोगों ने ज्ञापन दिया है. जमालपुर में कुछ लोग इकट्ठा हो गए थे. यहां उनके धार्मिक गुरू आए थे उन्होंने समझाया. साथ ही मुझे अश्वाशन दिया है और इनके कुछ लोकल लीडर है उन्होंने हमसे बात की है.
-चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी