अलीगढ़:जिले में थाना सिविल लाइंस इलाके के सिंचाई कॉलोनी में 26 जुलाई को हुई समीर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इसमें तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. समीर घर के बाहर मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था, तभी तीन बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
समीर हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार. जिले के थाना सिविल लाइंस इलाके से सिंचाई विभाग कॉलोनी के घर के बाहर मोबाइल पर अपने घर वालों से बात कर रहे युवक समीर की 26 जुलाई को तीन बाइक बदमाशों ने गोली मार दी थी. समीर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया. इस घटना में पांच लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें अल्लाज, गालिब, तालिब, बंटी और अकबर बिहारी का नाम सामने आया था.
नकवी पार्क से किया गया गिरफ्तार
पुलिस और सर्विलांस की मदद से तीन आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. इसमें बंटी और अकबर बिहारी फरार हैं. पकड़े गए आरोपी पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए आरोपी 13 मई को भी समीर पर हमला कर चुके थे. आरोपी कई मामलों में वांछित भी चल रहे थे. आरोपियों को नकवी पार्क से गिरफ्तार किया गया है.
एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि समीर हत्याकांड में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें तीन की गिरफ्तारी की गई है. इन्होंने तीन महीने पहले भी समीर पर हमला किया था. आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी सिटी ने बताया कि कुछ चैट मिले हैं, जिसमें हत्या संबंधित प्लानिंग की गई थी. मामले में इन्वेस्टिगेशन अभी जारी है. वहीं दो आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है.