उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर AMU के छात्रों ने किया प्रदर्शन - aligarh news in hindi

यूपी के अलीगढ़ में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एएमयू के छात्रों ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्रॉक्टर टीम को सौंपा. इस दौरान विश्वविघालय परिसर में छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी की.

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर एएमयू छात्रों ने किया प्रोटेस्ट.

By

Published : Sep 24, 2019, 7:59 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों ने प्रोटेस्ट कर मार्च निकाला. लाइब्रेरी कैंटीन से लेकर बाबे सैयद गेट तक छात्रों ने स्टूडेंट यूनियन की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. वहीं छात्रों ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्रॉक्टर टीम को सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से छात्रसंघ चुनाव जल्द कराने की मांग की गई.

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर एएमयू छात्रों ने किया प्रोटेस्ट.

जल्द कराए जाएं छात्रसंघ चुनाव
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लिंगदोह कमेटी के आधार पर ही चुनाव होते हैं. कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव हो चुके हैं, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सितंबर का महीना खत्म होने को है, लेकिन एएमयू प्रशासन ने अभी तक छात्रसंघ चुनाव की कोई घोषणा नहीं की है. आपको बता दें कि लिंगदोह कमेटी के मुताबिक सेशन शुरू होने के छह से आठ सप्ताह में छात्रसंघ चुनाव हो जाने चाहिए.

पढ़ें:एएमयू में विदेशी छात्र के साथ मारपीट, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

एएमयू इंतजामिया यही चाहती है कि यूनियन को कमजोर रखा जाए. छात्रों के मुद्दों को उठाया न जा सके. छात्र यूनियन को हमेशा दबाकर रखा जाए. आज कुलपति महोदय को मेमोरेंडम भेजा है. अगर बातें नहीं मानी गई तो आगे बड़ा आंदोलन करेंगे. कुलपति को बताने आए थे कि एक अगस्त से सेशन शुरू हो गया है. लिगदोह कमेटी के अनुसार छह से आठ सप्ताह में छात्रसंघ चुनाव हो जाने चाहिए. दूसरी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में चुनाव हो चुके हैं.
- मोइनुद्दीन, पूर्व कैबिनेट, एएमयू छात्रसंघ

दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव हो चुके हैं. लिंगदोह कमेटी का रिकमेंडेशन भी है कि सेशन शुरू होने के छह से आठ सप्ताह में छात्रसंघ चुनाव हो जाने चाहिए, लेकिन एएमयू प्रशासन लेटलतीफी करता रहता है और यह पहली बार नहीं है. छात्रसंघ चुनाव हमेशा देर से कराते हैं. स्टूडेंट यूनियन का जब आधा वक्त निकल जाता है, तब चुनाव कराए जाते हैं.
-सूफियान खान, छात्र नेता, एएमयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details