अलीगढ़: जिले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने देर रात्रि पीआरवी वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान 6 पुलिसकर्मी अनुपस्थित मिले. एसएसपी ने गैर हाजिर मिले छह पुलिसकरमियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई और वेतन काटने के आदेश दिये हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले में यूपी 112 परियोजना के संचालन में पारदर्शिता,निष्पक्षता व प्रभावी संचालन हेतु सुदृढ़ीकरण किया गया ताकि जनता की समस्या का सही समय पर निस्तारण हो सकें.
देर रात्रि की चेकिंग
शुक्रवार देर रात को एसएसपी स्वयं चेकिंग करने निकले थे. इस दौरान पीआरवी से पुलिसकर्मी गायब मिले. एसएसपी ने यूपी 112 परियोजना के कुशल एवं प्रभावी संचालन के लिए वर्तमान में प्रचलित व्यवस्था में संशोधन भी किये हैं.
चेकिंग में छह पुलिसकर्मी मिले ड्यूटी से गायब, SSP ने दिए वेतन काटने के आदेश - aligarh ssp
यूपी के अलीगढ़ में शुक्रवार देर रात को एसएसपी स्वयं चेकिंग करने निकले थे. इस दौरान पीआरवी से पुलिसकर्मी गायब मिले. एसएसपी ने यूपी 112 परियोजना के कुशल एवं प्रभावी संचालन के लिए वर्तमान में प्रचलित व्यवस्था में संशोधन भी किये हैं.
पीआरवी ड्यूटी में किया परिवर्तन
एसएसपी ने बताया कि एक वर्ष से एक ही सर्किल की पीआरवी पर नियुक्त पुलिस बल का सर्किल परिवर्तित किया जाएगा. वहीं 6 माह से एक ही थाने की पीआरवी पर नियुक्त पुलिस बल का थाना परिवर्तित किया जाएगा. साथ ही 3 माह से किसी थाने की एक ही पीआरवी पर नियुक्त पुलिस बल की पीआरवी वाहन परिवर्तित कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जनपद में यूपी 112 पर कॉल करने पर प्रायः यह देखा गया है कि एक व्यक्ति द्वारा ही बार-बार कॉल अटैण्ड किया जाता है और किसी इवेंट पर सामान्यतः एक ही पीआरवी पहुंचती है. जिसको लेकर कुछ परिवर्तन किया गया है.