अलीगढ़: हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के मामले की जांच के संबंध में एसआईटी रविवार को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंची. इस दौरान पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने एसआईटी के सामने मेडिकल जांच रिपोर्ट के बारे में बताया है. जेएन मेडिकल कॉलेज के गायनिक, फॉरेंसिक मेडिसिन और न्यूरोसर्जन विभाग के डाक्टरों से एसआईटी ने पूछताछ कर रही है. बता दें कि जेएन मेडिकल कॉलेज से हाथरस गैंगरेप पीड़िता को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर किया गया था, जहां पीड़िता की मौत हो गई थी.
हाथरस गैंगरेप केस: जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंची एसआईटी, डॉक्टरों से कर रही पूछताछ - sit visited medical collage
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद इसकी जांच एसआईटी को सौंप दी गई है. वहीं मामले की जांच के सिलसिले में एसआईटी रविवार को जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंची. यहां एसआईटी पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है.
जेएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर हमजा मलिक ने बताया कि पीड़िता के इलाज के समय जो डॉक्टर संपर्क में रहे थे, एसआईटी उनसे पूछताछ करेगी. उन्होंने बताया कि मरीज की हालत गंभीर होने पर जेएन मेडिकल कॉलेज से हायर हॉस्पिटल में रेफर किया जाता है. उन्होंने कहा कि हाथरस गैंगरेप केस ने पूरे देश को झकझोर दिया है. 14 सितंबर को हाथरस गैंगरेप पीड़िता को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया था.
उन्होंने बताया कि मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर पीड़िता का इलाज किया गया था. 22 सितंबर को न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता की हालत गंभीर हो गई है. 22 सितम्बर को ही पीड़िता ने दुष्कर्म की बात बताई थी. इसके बाद रेप का एग्जामिनेशन शुरू किया गया था. इलाज में शामिल मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों की टीम अपनी जांच रिपोर्ट को कोर्ट के समक्ष रखेगी.