उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला की हत्या की - woman murder in aligarh

अलीगढ़ में बदमाशों ने ज्वेलर्स के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर बदमाशों ने ज्वेलर्स की पत्नी की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी.

ज्वैलर्स के घर लूट
ज्वैलर्स के घर लूट

By

Published : Feb 19, 2021, 8:28 PM IST

अलीगढ़: जिले में बदमाशों ने ज्वेलर्स के घर में घुसकर उसे बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. विरोध करने पर बदमाशों ने ज्वेलर्स की पत्नी की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी. वहीं महिला रिश्तेदार के घर पहुंचने पर वारदात की जानकारी हुई. घटना थाना क्वार्सी इलाके के सरोज नगर की है.

ज्वैलर्स की पत्नी की गला दबा कर हत्या की
थाना क्वार्सी के सरोज नगर गली नंबर-5 में रहने वाले कुलदीप वर्मा की नौरंगाबाद में कुलदीप ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. शुक्रवार को कुलदीप अपनी दुकान पर गए हुए थे. घर पर 45 वर्षीय पत्नी कंचन वर्मा अकेली थी. घर में घुसे बदमाशों ने पत्नी को बंधक बनाया. इस दौरान कंचन ने बदमाशों का विरोध किया. विरोध पर बदमाशों ने गीजर के पाइप से कंचन की गला दबाकर हत्या कर दी और घर से माल लूट कर फरार हो गए.

घटना तके कुछ देर बाद कंचन की एक महिला रिश्तेदार घर पहुंची और आवाज लगाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला. तो वह अंदर गई. दरवाजा पहले ही खुला हुआ था. अंदर पहुंचते ही बाथरूम में कंचन अचेत अवस्था में मिली. घर का सामान बिखरा हुआ था. यह देख महिला ने इसकी सूचना पड़ोसियों और पुलिस को दी. कंचन को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस लूट और हत्या की वारदात की भनक पड़ोसियों तक को नहीं हो पाई. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details