अलीगढ़ः जिले के थाना क्वार्सी इलाके में एक एक 10 वर्ष की मासूम से उसका सौतेले पिता द्वारा पिछले 1 वर्ष से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है (rape in aligarh). पीड़ित लड़की का आरोप है कि उसका सौतेला पिता उसे करीब 7 साल पहले एक भट्टे से गोद लेकर आया था. वह पिछले 1 वर्ष से उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दे रहा है.
दो दिन पूर्व आरोपी पिता के बेटे की पत्नी (पुत्र वधू) ने सौतेली बेटी के साथ गलत काम करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इसकी सूचना अब पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पीड़िता के अनुसार, उसका सौतेला पिता पप्पू ने उसके साथ पिछले 1 वर्ष से दुष्कर्म कर रहा था. उसके असली माता पिता भट्टे पर काम करते थे, जिनकी बचपन में ही मौत हो गई थी. उसी भट्टे पर से पप्पू नाम का व्यक्ति मासूम को गोद लेकर अपनी बेटी बनाकर घर ले आया था. घटना की जानकारी पीड़ित मासूम के सौतेले भाई की पत्नी को हुई तब जाकर मामला प्रकाश में आया. इसकी पुष्टि पीड़ित लड़की की भाभी ने भी की है.