अलीगढ़:बैंकों के विलय के विरोध में बैंक कर्मियों ने हड़ताल कर कार्यालय को बंद रखा. जिससे बैंकों का कार्य प्रभावित रहा. हालांकि इस हड़ताल में अधिकारी संगठन शामिल नहीं थे. फिर भी बैंकों का कार्य ठप रहा. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा रामघाट रोड पर बैंक कर्मियों ने एकत्रित हो सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
बैंक कर्मियों की हड़ताल-
यूपी बैंक कर्मचारी यूनियन के जिला मंत्री वीके शर्मा ने बताया कि दस बैंकों का विलय नहीं बल्कि उनकी हत्या की जा रही है. क्योंकि चार बैंकों में छह बैंकों के विलय से उनका अस्तित्व हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. इलाहाबाद बैंक जैसा सबसे पुराना बैंक है. जो 1965 में अस्तित्व में आया था. हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा. बैंकों के विलय से ब्रांच बंद होगी. जिससे जनता बैंकिंग सेवा से वंचित हो जाएगी और बेरोजगारी बढ़ेगी.