अलीगढ़: जिले में स्नैचिंग और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सोमवार को थाना सासनी गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इलाके में स्नैचिंग और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया.
पुलिस ने लुटेरे गैंग का किया खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार - अलीगढ़ समाचार
अलीगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों से लूटे हुए मोबाइल और बाइक बरामद की गई. शातिर बदमाश चैन स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
इनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त बाइक और लूटे हुए मोबाइल बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार इलाके में कई बार चेन स्नैचिंग और लूट जैसी घटनाओं को लगातार यह बदमाश अंजाम दे रहे थे.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: बदमाशों ने ठेके पर की लूटपाट, हुए फरार
थाना सासनी गेट क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दो मोबाइल चोर को पकड़ा गया है. इनके पास से आठ मोबाइल फोन तथा एक बाइक जो घटना में प्रयुक्त की गई थी वह बरामद की गई है. साथ ही मोबाइल फोन के बारे में जानकारी की जा रही है.
-अभिषेक कुमार, एसपी