आगरा:यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए बस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है. एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी ने मृतक के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने बस हादसे में घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की है. पीएम मोदी ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से हर प्रकार की संभव मदद दिलाने की अपील की है.
आगरा बस हादसा: पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक, रक्षामंत्री ने लिया संज्ञान - बस पलटने से 29 की मौत
आगरा में हुए एक सड़क हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है. एक ट्वीट के जरिए उन्होंने घायलों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से हर संभव मदद दिलाने की अपील भी की है.
पीएम मोदी
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. राजनाथ सिंह ने सीएम योगी से बात की है. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. बता दें कि लखनऊ से दिल्ली जा रही एक बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई. इसके बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं सीएम योगी ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मौके पर जांच के लिए भेजा है.