अलीगढ़:जिले में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सिविल लाइन क्षेत्र में लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने जामिया और एएमयू में छात्रों के साथ की गई बर्बरता पर विरोध जताया. वहीं बवाल के बाद एएमयू छात्रों को हिरासत में लिए जाने पर लोग आक्रोशित दिखे और छात्रों को छोड़ने की मांग की.
विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना था कि बीजेपी नागरिकता संशोधन बिल धार्मिक आधार पर ला रही है, जो कि संविधान के खिलाफ है. केंद्र सरकार ने जो नीति बनाई है, वह भेदभाव पूर्ण है. लोगों ने कहा कि जो लोग भूमिहीन हैं, जिनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है वे कहां जाएं. समाजवादी पार्टी के नेता अज्जू इसहाक ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और गिरफ्तार किए गए छात्रों को छोड़ने की मांग की जा रही है.