अलीगढ़ : खैर विधानसभा सीट कुराना गांव के लोगों ने भाजपा के सदस्यों पर जमीन हड़पने के आरोप लगाते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया है. इस गांव के लोगों ने न्याय की मांग को लेकर वोट डालने से इनकार कर दिया है, जिसके कारण सुबह से एक ही वोट पड़ा है. इस गांव के बूथ घंटों से खाली पड़े हैं.
पीठासीन अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि अब तक एक ही वोट पड़े हैं और गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार किया है. कुराना गांव के हरिश्चंद्र ने बताया कि जमीन को लेकर ताहरपुर गांव के लोगों से विवाद है. ताहरपुर के दबंग लोगों ने 25 बीघा जमीन पर कब्जा किया है, जिसकी जिला प्रशासन ने सुनवाई नहीं की है.
इसे भी पढ़ेंःजयंत चौधरी के वोट न डालने पर बोली बीजेपी, उनके वोट करने से भी नहीं जीत सकती आरएलडी