उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर मतदान का बहिष्कार, जानें वजह - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

खैर विधानसभा सीट कुराना गांव के लोगों ने दबंगों पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया है. यहां के मतदान केंद्रों पर सुबह से केवल एक ही वोट पड़ा है.

etv bharat
जमीनी विवाद को लेकर यहां पड़ा मात्रा एक वोट

By

Published : Feb 10, 2022, 4:10 PM IST

अलीगढ़ : खैर विधानसभा सीट कुराना गांव के लोगों ने भाजपा के सदस्यों पर जमीन हड़पने के आरोप लगाते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया है. इस गांव के लोगों ने न्याय की मांग को लेकर वोट डालने से इनकार कर दिया है, जिसके कारण सुबह से एक ही वोट पड़ा है. इस गांव के बूथ घंटों से खाली पड़े हैं.

पीठासीन अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि अब तक एक ही वोट पड़े हैं और गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार किया है. कुराना गांव के हरिश्चंद्र ने बताया कि जमीन को लेकर ताहरपुर गांव के लोगों से विवाद है. ताहरपुर के दबंग लोगों ने 25 बीघा जमीन पर कब्जा किया है, जिसकी जिला प्रशासन ने सुनवाई नहीं की है.

जमीनी विवाद को लेकर यहां पड़ा मात्रा एक वोट

इसे भी पढ़ेंःजयंत चौधरी के वोट न डालने पर बोली बीजेपी, उनके वोट करने से भी नहीं जीत सकती आरएलडी

वहीं, कुराना गांव के पप्पू ने बताया कि पिछले 2 महीनों से ताहरपुर के दबंग लोगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा है. कई बार शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गयी, जिसके चलते मतदान का बहिष्कार किया गया है. वहीं, जिला प्रशासन मौके में पहुंचकर लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details