उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब वक्त आ गया है, AMU से बहुत जल्द हटेगी जिन्ना की तस्वीरः सांसद सतीश गौतम - pangs of partition

अलीगढ़ में विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कार्यकर्ताओं संग मौन जुलूस निकाला. सतीश गौतम ने इस दौरान AMU के यूनियन हॉल से जिन्ना की तस्वीर हटाने की बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 14, 2023, 4:18 PM IST

भाजपा सांसद सतीश गौतम पत्रकारों से बातचीत करते हुए

अलीगढ़: विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को भाजपा सांसद सतीश गौतम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा और स्लोगन लिखी तख्ती लेकर मौन जुलूस निकाला. मौन जुलूस शहर के अलग-अलग स्थान से होते हुए रामलीला मैदान पर समाप्त हुआ. इस दौरान बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में लगी मोहम्मद जिन्ना की तस्वीर आज भी बंटवारे की याद दिलाती है. जल्द ही जिन्ना की तस्वीर हटाकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो लगेगी.

सांसद सतीश गौतम ने कहा, कांग्रेस की सरकार में जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री बनने के बाद जिस तरह से देश का बंटवारा हुआ, उसका चिह्न अलीगढ़ में जिन्ना के रूप में है. अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर लगी हुई है. उन्होंने कहा कि लाखों लोगों को बेघर कर देना, करोड़ों बहनों के साथ अत्याचार, खून खराबा, देश के टुकड़े करना, यह सब नेहरू की सरकार में हुआ था. जब नेहरू प्रधानमंत्री थे और विभाजन हुआ था तब एक तरफ जिन्ना थे. जिन्ना ने इतना भ्रष्टाचार किया कि हमारे हिंदू भाइयों का कत्ल किया.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी का निर्देश- तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास करें चिकित्सक, प्रशासन करे मॉनिटरिंग

सांसद सतीश गौतम ने कहा कि ट्रेन, रेलवे स्टेशन पर दुसाचार का अंत था. ऐसा जीवन में कभी नहीं हुआ. आज उसी जिन्ना की तस्वीर एएमयू के यूनियन हॉल में रखी हुई है. हम ऐसे दरिंदे इंसान जिन्ना का बहिष्कार करते हैं. नेहरू के प्रधानमंत्री रहते हुए जिन हिंदुओं पर अत्याचार हुए, आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मौन जुलूस के रूप में एक संकेत देने का काम किया. धीरे-धीरे एएमयू का रूप चेंज होता जा रहा है. कभी आपने सोचा था यूनिवर्सिटी के किसी कैंपस का नाम राजा महेंद्र प्रताप के नाम से था, नहीं था. आज से सिटी स्कूल का नाम राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से है. अगर इंसान किसी कार्य में लगा रहे तो कार्य पूरा होता है, यह कार्य भी पूरा होगा. यहां अब्दुल कलाम जो कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति रहे हैं, उनकी प्रतिमा लगेगी. जिन्ना जैसे मानसिकता वाले लोगों को परमानेंट दफन कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े-झोलाछाप के गलत इलाज से छह साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details