अलीगढ़: जिले का नाम भले ही स्मार्ट सिटी में शामिल हो लेकिन स्मार्ट सिटी के अंदर मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं. नगर निगम के अधिकारियों के कॉलोनी भ्रमण एवं शिकायती पत्र लेने के बाद भी कोई कदम उठता नहीं दिख रहा. कमिश्नर कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर निशात बाग है. यहां न तो सड़क है और न ही नाली बनी है. इससे आक्रोशित महिलाओं ने बुधवार को नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने हाथों में नगर निगम के खिलाफ तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की. चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के अंदर कोई कवायद नहीं हुई तो 16वें दिन भारी संख्या में नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.
न तो सड़क बनी, न ही नाली
दरअसल, थाना क्वार्सी क्षेत्र के निशात बाग कॉलोनी, अली नगर कॉलोनी एवं इससे सटी कॉलोनियों में सड़क व नाली न होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है. अनेकों बीमारियां पनप रही हैं. लोगों का आवागमन प्रभावित है. बरसात से होने वाले जलभराव से निकलना दूभर हो जाता है. अनेकों शिकायती पत्र देने के बाद भी नगर निगम नहीं सुनता. कुछ दिन पहले ही नगर आयुक्त प्रेम रंजन खुद इन कॉलोनियों का भ्रमण करके गए हैं. फिर भी उसके बाद भी कोई कार्य नहीं कराया गया.