अलीगढ़:यूपी के अलीगढ़ जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां नवविवाहिता की 3 मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई. नवविवाहिता की 11 महीने पहले ही शादी हुई थी. मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
11 महीने पहले आगरा निवासी युवती की शादी अलीगढ़ निवासी सौरभ नाम के लड़के साथ हुई थी. जिसके बाद उन्हें एक बच्ची पैदा हुई. जिसे लेकर ससुराली जन आय दिन रुपयों की मांग करते थे, लेकिन पैसे मांगने की बात पर युवती विरोध जताती थी. इसके चलते ससुराली जन युवती के साथ मारपीट करते थे. वहीं, आज जब युवती के मौत की जानकारी मिली तो परिजनों में हड़कंप मच गया.
मृतका के भाई रिंकू का आरोप है कि पैसों को लेकर उसकी बहन के साथ ससुराल वाले मारपीट कर रहे थे. वहीं, आज बहन को तीन मंजिला से नीचे गिरा दिया गया. जिसमें उसकी मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलने पर थाने में एफआईआरदर्ज कराई गई है.