उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में बीटीसी छात्र की गोली मारकर हत्या - छात्र की गोली मारकर हत्या

यूपी के अलीगढ़ जिले में एक बीटीसी छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाने के बाद घटना की जांच में जुटी है.

etv bharat
अतुल शर्मा.

By

Published : Jul 1, 2020, 5:20 PM IST

अलीगढ़: जनपद में बीती शाम घर से गायब हुए बीटीसी छात्र का शव गांव में बंद पड़े कॉलेज के कमरे में मिला. छात्र की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक के पीठ पर गोली लगने का निशान है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

मामला थाना इगलास के गोरई कस्बे का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हेमंत बीते मंगलवार की सुबह घर से एसएससी में एसआई पद के लिए फॉर्म भरने की बात बोलकर गया था. देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की. बुधवार को परिजनों को सूचना मिली कि गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर बंद पड़े स्कूल में हमेंत का शव पड़ा है. वहीं घटना की सूचना पर इलाका पुलिस के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.

मृतक के भाई का बयान
मृतक के भाई राजेश ने बताया कि मेरा चचेरा भाई हेमंत बीते मंगलवार को 10 बजे फॉर्म भरने गोरई गया था. देर रात शाम तक वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई. उसका फोन अटेंड नहीं हो रहा था. गोरई गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पर एक कॉलेज है. कॉलेज बंद पड़ा है, जहां कुछ बच्चे मैच खेल रहे थे. उनके द्वारा हमें पता लगा कि वहां पर एक डेड बॉडी पड़ी हुई है. हमने वहां जाकर देखा तो मृतक हमारा भाई था, जिसकी कमर पर गोली लगी हुई थी. वह बीटीसी कर रहा था. किसी ने उसका मर्डर किया है.

वहीं घटना को लेकर एसपीआरए अतुल शर्मा ने बताया कि थाना इगलास के गोरई पुलिस चौकी क्षेत्र में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज है, जोकि बंद पड़ा है. कॉलेज के कमरे में एक शव मिला. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक के परिवार से तहरीर लेकर मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है. मौत की वजह प्रथम दृष्टया हत्या लग रही है. गोली ऐसे एंगल से लगी है, जोकि सुसाइड नहीं कही जा सकती है. मौके से मृतक के बैग से एक तमंचा और एक खाली कारतूस बरामद हुआ है, जोकि यूज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details