उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ नगर आयुक्त की हिदायत, नालों को अवरुद्ध करने वालों पर होगी FIR - municipal commissioner sa patel

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में नगर आयुक्त ने जल निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 14 स्थानों पर जहां नालों को रोका गया था, उन्हें हटवाया. इसके साथ ही उन्होंने जल निकासी को अवरुद्ध करने वालों को भी सख्त हिदायत दी.

नगर आयुक्त ने किया जल निकासी का निरीक्षण.
नगर आयुक्त ने किया जल निकासी का निरीक्षण.

By

Published : Aug 30, 2020, 12:23 AM IST

अलीगढ़: जिले में जलभराव को लेकर नगर आयुक्त खुद जल निकासी को प्रभावी बनाने के लिए सड़क पर उतरे. 14 स्थानों पर नालों का मार्ग अवरुद्ध किये जाने पर लोगों को फटकार लगाई. उन्होंने नाले पर स्लैब डालने वालों को हटाने की सख्त हिदायत भी दी. इस दौरान नगर आयुक्त ने अवैध रूप से नालों पर पक्के निर्माण को स्वयं खड़े होकर तुड़वाया. साथ ही लोगों को नसीहत दी कि दोबारा निर्माण किया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

जिले में कई सड़कों पर हल्की बारिश में ही जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है, जिससे लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है. नालों पर अवैध निर्माण के चलते पानी नहीं निकल पाता और सड़क पर ही घुटनों तक भर जाता है. शहर में रामघाट रोड, मैरिस रोड, अनूप शहर रोड, गूलर रोड और रेलवे रोड पर हल्की बारिश में भी जल भराव हो जाता है. इसको लेकर शनिवार को लॉकडाउन के चलते नगर आयुक्त ने स्वयं ही जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण नगर निगम टीम के साथ किया गया. उन्होंने पाया कि जल निकासी वाले नालों पर बने अवैध निर्माण ही इस जलभराव की मुख्य वजह है. इसको तत्काल नगर आयुक्त के निर्देशन में तोड़ा गया और साथ ही उन लोगों को चेतावनी दी गई कि अगर नाले पर दोबारा निर्माण किया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

नगर आयुक्त एसपी पटेल ने कहा कि पूरे शहर में इस तरह का अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि जलभराव के चलते लोगों को समस्या आती है, इसलिये पूरी नगर निगम की टीम के साथ आया हूं. उन्होंने बताया कि 14 ऐसे स्थान हैं, जहां नालों पर स्लैब डालकर पानी की निकासी को रोक दिया है. साथ ही कहा कि सभी शहरवासियों से अपील है कि आप नाले के प्रवाह को अवरुद्ध न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details