अलीगढ़:यूपी एटीएस ने सोमवार को अलीगढ़ से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. जिसपर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्विसिटी (AMU) पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आतंकवाद का अड्डा बन रहा है और इसे तत्काल बंद कर देना चाहिए.
ठाकुर रघुराज सिंह ने मंगलवार को बातचीत करते हुए कहा कि "हमेशा कहता आया हूं और मैं पिछले 40 वर्ष से यही रोज कह रहा हूं कि यह (AMU) आतंकवादियों का अड्डा है. आतंकवादियों की नर्सरी है. यह लोग यही से खाएंगे, यही पियेंगे, यही रहेंगे और हिंदुस्तान विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं. यूनिवर्सिटी में बहुत कम पैसे में पढ़ाई होती है. इस कारण पूरे हिंदुस्तान का मुस्लिम यही आता है.'
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने आगे कहा कि 'यही (एएमयू) से ही हिंदुस्तान-पाकिस्तान अलग हुआ था. 1943 में हिंदुस्तान-पाकिस्तान की रणनीति यही तय हुई थी. 1947 में अलग हो गया. मैं आदरणीय प्रधानमंत्री से आग्रह करूंगा कि इस यूनिवर्सिटी को जनहित में तत्काल बंद कर देना चाहिए. एएमयू (AMU) और जेएनयू (JNU) दोनों की दोनों बंद होनी चाहिए. क्योंकि जेएनयू भी राष्ट्र की विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहती है. वैसे ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहती है. पहले तो मैं यह कहता हूं की सबसे पहले इस मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदल जाना चाहिए. क्योंकि इसका नाम केवल अलीगढ़ यूनिवर्सिटी होना चाहिए.'