अलीगढ़: कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन 4.0 के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये प्रवासी श्रमिकों को राशन किट के साथ अब एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इस संदर्भ में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने नगर आयुक्त, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत को मंगलवार को पत्र जारी किया है. श्रमिकों को यह राशि उनकी विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वन टाइम भुगतान के तहत दी जाएगी. प्रवासी श्रमिकों का बैंक अकांउट प्राप्त करने के बाद यह राशि उनके खाते में डाली जाएगी.
अलीगढ़: राशन किट के साथ प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा एक हजार रुपया
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अब प्रवासी मजदूरों को राशन किट के साथ एक हजार की सहायता राशि दी जाएगी. इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किया है.
इस मामले में कलेक्ट्रेट में मीटिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में जनपद में आए प्रवासी श्रमिकों को त्वरित सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से राशन किट के साथ ही एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी. विधान जायसवाल ने बताया कि राशन किट में 10-10 किग्रा आटा और चावल, 5 किग्रा आलू, 2-2 किग्रा भूना चना और अरहर की दाल, 500 ग्राम नमक, 250-250 ग्राम मिर्च, हल्दी-धनिया और 1 लीटर सरसो या रिफाइंड तेल दिया जाएगा. इसका मूल्य लगभग 1250 रूपये है.
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिया है कि प्रवासी श्रमिकों को एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से देते हुये प्रत्येक प्रवासी का विवरण राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर प्रतिदिन अनिवार्य रूप से भरना सुनिश्चित किया गया है. जिन प्रवासी श्रमिकों का बैंक खाता नहीं है, उनका बैंक खाता खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से खुलवाना सुनिश्चित किया गया है. इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का भुगतान श्रम विभाग की ओर से किया जाएगा और अन्य सभी पात्र प्रवासी श्रमिकों के भुगतान के लिये धनराशि अलग से जारी की जाएगी.