अलीगढ़:जिले केक्वार्सी थाना इलाके में शादी का झांसा देकर एक 12वीं की छात्रा से युवक द्वारा 2 साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं युवती ने गर्भपात कराने और मारपीट कर भगाने का आरोप भी लगाया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, क्वार्सी थाना क्षेत्र के बाईपास इलाके के एक गांव की निवासी एक युवती शहर के एक निजी कॉलेज में 12वीं की छात्रा है. आरोप है कि स्कूल आते-जाते उसकी इलाके के ही एक युवक से मुलाकात हुई और उससे प्यार हो गया. आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उससे रिश्ते भी बनाए. वह युवक लिव-इन रिलेशन में साथ रहकर दो साल तक छात्रा से दुष्कर्म करता रहा. इसी बीच युवती गर्भवती हुई तो उसे एक निजी अस्पताल ले जाकर गर्भपात करा दिया. बाद में युवक युवती से शादी करने की बात से मुकर गया.