अलीगढ़: अपहरण के बाद व्यापारी के इकलौते बेटे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम - अलीगढ़ न्यूज
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में व्यापारी के इकलौते बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों ने कारोबारी पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मोबाइल पर मांगी गई थी.
व्यापारी के इकलौते बेटे का अपहरण कर हत्या.
अलीगढ़:थाना देहली गेट क्षेत्र के मैलरोज बाईपास इलाके में व्यापारी के इकलौते बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों ने कारोबारी पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मोबाइल पर मांगी गई थी. परिवारजनों ने बच्चे की सकुशल वापसी के प्रयास शुरू किए, लेकिन अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी.
- मैलरोज बाईपास स्थित कामाख्या मंदिर के पास रहने वाले हरीश चंद अग्रवाल का घर में ही हाथ के दस्ताने बनाने का कारोबार है.
- परिवार में पत्नी संगीता के अलावा एक 13 वर्षीय बेटा युग अग्रवाल और उससे छोटी बेटी वंशिका है.
- युग मौलवी नगर में परचून की दुकान पर कुछ सामान लेने गया और काफी समय हो गया वापस नहीं आया.
- इस दौरान एक अंजान नंबर से पिता के मोबाइल पर फोन आया.
- फोन करने वाले ने युग के अपहरण की बात बताई और उसे छोड़ने के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
- यह सुनते ही परिजन थाना देहली गेट पुलिस को सूचना दे दी.
- इसी बीच फिरौती के लिए दूसरी कॉल भी पिता के मोबाइल पर उसी नंबर से आई.
- सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो उसमें एक बाइक सवार युवक बालक युग को लेकर जाते हुए दिखे.
- पुलिस ने फिरौती मांगने वाले मोबाइल नंबर और बाइक के आधार पर मोहल्ले के सचिन उर्फ कल्लू नाम के युवक हिरासत में ले लिया.