उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से अलीगढ़ का मूर्ति कारोबार प्रभावित

अलीगढ़ में कोरोना वायरस की वजह से मूर्ति उद्योग प्रभावित हो रहा है. जिले में करीब दस हजार से ज्यादा परिवार इस उद्योग से जुड़े हुए हैं. कोरोना वायरस की वजह से माल एक्सपोर्ट न होने की वजह से मूर्ति कारोबार में दिख रही है मंदी.

etv bharat
कोरोना वायरस से अलीगढ़ का मूर्ति कारोबार प्रभावित

By

Published : Mar 3, 2020, 10:47 AM IST

अलीगढ़: जिले में मूर्ति उद्योग पर कोरोना वायरस का असर हो रहा है. कोरोना वायरस की वजह से विदेशी पर्यटकों का देश में आना कम हो गया है वहीं माल के एक्सपोर्ट में भी कमी आई है जिसकी वजह से यहां के कारोबारी मंदी की मार झेल रहे हैं. जिले में मूर्ति कारोबार से जुड़ी करीब 500 इकाइयां रजिस्टर्ड है और दस हजार से अधिक परिवार इस उद्योग से जुड़े हुए हैं. ये लोग धातु से मूर्तियां बनाते हैं. बताया जा रहा है कि इस कारोबार को सौ करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. यहां मूर्ति कारोबार का सालाना टर्नओवर करीब 700 करोड़ रुपये का है.

कोरोना वायरस से अलीगढ़ का मूर्ति कारोबार प्रभावित

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: मां ने अपनी बच्ची की पटक-पटककर की हत्या, वीडियो वायरल

अलीगढ़ ब्रास स्टेच्यू एंड सप्लायर्स एसोसिएशन के सचिव हनुमंत राम गांधी ने बताया कि कोरोना वायरस का असर अलीगढ़ के उद्योग व्यापार पर पड़ा है और पिछले दो महीने में करीब सौ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details