उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: दूषित पानी से अचल सरोवर में मरीं सैकड़ों मछलियां

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अचल सरोवर में बढ़ती गंदगी को लेकर हिन्दूवादी संगठनों ने प्रर्दशन किया. इस दौरान शहर के मेयर मोहम्मद फुरकान का पुतला भी फूंका गया. दरअसल, दूषित पानी से अचल सरोवर में सैकड़ों मचलियां मर गईं.

By

Published : Aug 18, 2019, 5:48 PM IST

हिन्दू जागरण मंच ने फूंका मेयर का पुतला.

अलीगढ़:जिले में ऐतिहासिक अचल सरोवर को स्वच्छ व सुंदरीकरण कराने के प्रशासनिक दावों की पोल सैकड़ों मछलियों की मौत ने खोलकर रख दी है. इससे आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने शहर के मेयर मोहम्मद फुरकान का रामलीला मैदान के सामने पुतला फूंका.

हिन्दू जागरण मंच ने फूंका मेयर का पुतला.

हिंदू जागरण मंच के नेता ने संजू बजाज ने कहा कि अचल सरोवर हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. इस सरोवर के चारों तरफ मंदिर है. यहां लाखों की संख्या में मछलियां है. केमिकल युक्त पानी आने से सैकड़ों मछलियां मर गई.

केमिकल युक्त पानी से मर रही मछलियां

  • अचल सरोवर को लेकर हिंदू जागरण मंच ने राम लीला मैदान के सामने मुहम्मद फुरकान का पुतला फूंका.
  • मेयर को चेतावनी दी कि जल्द से जल्द अगर अचल सरोवर में व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया गया तो नगर निगम में प्रदर्शन किया जाएगा.
  • इस सरोवर में शहर का दूषित पानी आ रहा है, जिससे मछलियां मर रही हैं.
  • स्थानीय निवासी गगन ने बताया कि आसपास का केमिकल युक्त पानी इसी सरोवर में आता है, जिससे ऑक्सीजन की कमी होने से मछलियां मर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details