उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल में चुभ गई बात तो दुल्हन को विदा कराने हेलीकाप्टर से पहुंचा दूल्हा - जड़ाना नगलिया में हेलीकाप्टर से दुल्हन की विदाई

अलीगढ़ में दूल्हा लोगों के तानों से परेशान होकर अपनी पत्नी की शादी के बाद विदा कराने के लिए हेलिकॉप्टर से पहुंचा. जिसे देख लोग आश्चर्य करने लगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 10:22 PM IST

अलीगढ़:कहते हैं कई बार गोली से ज्यादा बोली लग जाती है. जब गांव वालों के ताने दूल्हा सहन नहीं कर सका तो दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने उसके घर पहुंच गया. विदाई के बाद गांव के ऊपर हेलीकॉप्टर के चार चक्कर लगाएं. इस दौरान हेलीकाप्टर से विदाई देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामला अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के जड़ाना नगलिया का है.

जड़ाना नगलिया में दुल्हन को विदा कराने हेलीकाप्टर से पहुंचा दूल्हा.

जड़ाना नगलिया के रहने वाले सरदार सिंह की बेटी आरती की शादी 4 मई को वृंदावन से अलीगढ़ क्षेत्र के गांव भवन खेड़ा के रहने वाले सुमित के साथ हुई थी. दोनों परिवारों के बीच दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करने की सहमति बनी थी. इस बात की इलाके में भी चर्चा हो गई थी. पवनहंस हेलीकाप्टर से विदाई समारोह आयोजित होना था. लेकिन, निकाय चुनाव की आचार संहिता के चलते हेलीकॉप्टर से विदाई की जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. इस पर गाड़ी से ही दुल्हन की विदाई हुई. वहीं, 11 मई को आरती अपने मायके आ गई. इस दौरान ग्रामीणों ने ताना देना शुरू कर दिया और मजाक उड़ाया गया कि हेलीकॉप्टर में विदाई की बात केवल हवा हवाई थी.

जड़ाना नगलिया में हेलीकाप्टर पहुंचने पर मौके पर जुटी भीड़.


यह बात लड़की के पिता सरदार सिंह को सहन नहीं हुई और उसने अपने समधी और दामाद को बात बताई. वहीं, दामाद सुमित को यह बात चुभ गई और मंगलवार को वह हेलीकॉप्टर लेकर अपनी पत्नी आरती को विदा कराने गांव पहुंचा. दुल्हन के भाई अजीत ने बताया कि जयपुर से चलकर जड़ाना नगलिया पहुंचने और गांव में एक घंटे तक रुकने के बाद अलीगढ़ के भवन खेड़ा जाने और वापस जयपुर तक लौटने में हेलीकॉप्टर को पांच घंटे का समय लगा. सात सीटर हेलीकॉप्टर में पायलट के साथ दूल्हा-दुल्हन, उसकी बहन, जीजा और भाभी मौजूद रहे. दुल्हन की विदाई को हेलीकाप्टर से देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. बेटी के पिता सरदार और भाई अजीत ने बताया कि हमारी तमन्ना थी कि बेटी को हेलीकाप्टर से विदा करें. परमिशन नहीं मिलने से अब बहन को विदा किया है.

यह भी पढ़ें:दादी की इच्छा पूरी करने के लिए पोतियों को हेलीकॉप्टर से किया विदा, पर ससुराल में नहीं हो पाई लैंडिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details