उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: दादा ने अबोध बच्चों को पिलाई शराब, वीडियो वायरल

यूपी के अलीगढ़ में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अबोध बच्चों को शराब पिला दी. इसके बाद उसने मासूमों को सिगरेट पीने के लिए प्रोत्साहित किया. पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया.

दादा ने पिलाई बच्चों को शराब.

By

Published : Jul 13, 2019, 1:13 PM IST

अलीगढ़: जनपद में दो अबोध बच्चों को शराब और धूम्रपान कराने का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शिक्षामित्र और एक बुजुर्ग व्यक्ति दो अबोध बच्चों को शराब पिलाते नजर आ रहे हैं. जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. एसडीएम अतरौली, बीएसए और अतरौली सीओ को मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. आरोपी वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है.

देखें वीडियो.
जानें क्या है पूरा मामला-
  • थाना अतरौली क्षेत्र के गांव बहादुरपुर तेबथू में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दो मासूम बच्चों को शराब और सिगरेट पिला दी.
  • यह दोनों बच्चे दोपहर को खेलते हुए बुजुर्ग सोमवीर के खेत पर चले गए थे.
  • सोमवीर ने इन्हें नमकीन खिलाने का लालच देकर चारपाई पर बैठा लिया और शराब के दो क्वाटर निकाल लिए.
  • उसने डिस्पोजल ग्लास में शराब भरकर बच्चों के हाथों में थमा दी.
  • मौके पर मौजूद शिक्षामित्र के पद पर तैनात एक युवक ने मासूम बच्चों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया.
  • शराब पिलाने के बाद दोनों बच्चों को घर भेज दिया गया.
  • गांव के किसी शख्स ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
  • मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया.

बुजुर्ग व्यक्ति ने दो अबोध बालकों को शराब का सेवन कराया और बाद में सिगरेट भी पिलाई. सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद एसएचओ अतरौली से इसकी रिपोर्ट मांगी गई. जांच में यह वीडियो सही पाया गया और आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा इसमें एक शिक्षामित्र का भी नाम आ रहा है, जिसका नाम पुष्पेंद्र है. वह वीडियो में भी दिख रहा है. जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस शिक्षामित्र को संस्पेंड कराने के लिए कहा गया है.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details