अलीगढ़ः जिले के बाजौता गांव में तीन दिन में पांच लोगों की मौत के बाद सांसद सतीश गौतम, सीएमओ नीरज त्यागी और एसडीएम के साथ सोमवार को इलाके में पहुंचे. इस दौरान डेंगू से हुई मौत को नकारते नजर आए. हालांकि डेंगू के लार्वा के सैंपल लिए गए. वहीं, गांव में हुई मौतों की सीएमओ ने डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं की. सांसद सतीश गौतम ने अन्य बीमारी से मौत की बात कहते हुए बताया कि डेंगू के नाम से आदमी घबराता है और प्लेटलेट्स कम हो जाती है.
सीएमओ नीरज त्यागी ने कहा कि डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. बुखार की जटिलताएं मिल रही हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम भ्रमण कर 26 लोगों के सैंपल लेकर डेंगू की जांच के लिए भेजा है. सीएमओ ने बताया कि जब तक बुखार की पुष्टि न हो जाए, तब तक उसे मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू ही मानते हैं. पुष्टि होने के बाद ही कंफर्म कह पाते हैं, लेकिन डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. सीएमओ ने कहा कि केवल तीन लोगों में डेंगू की संभावना की पुष्टि की गई है. एलाइजा टेस्ट में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है.