अलीगढ़:शहर के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से बैंक में रखे जरूरी दस्तावेज और फर्नीचर जलकर पूरी तरह खाक हो गए. इस दौरान आग लगने से बैंक में तैनात कर्मियों में भगदड़ मच गई, जिसके बाद बैंक कर्मियों के द्वारा आनन-फानन में आग लगने की सूचना फायर सर्विस को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे से ज्यादा समय में बैंक में लगी आग पर काबू पाया. वहीं, बैंक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली की थाना सिविल लाइन स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच में गुरुवार को अचानक आग लग गई. जिसकी सूचना लोगों द्वारा आनन-फानन में फायर बिग्रेड की टीम के साथ ही पुलिस और मजिस्ट्रेट विभाग को दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया है. प्रथम दृष्टया आग का जो कारण है. सरवर रूप में स्थित बैटरी बैंक में शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है.