अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में थाना बन्ना देवी क्षेत्र के रेलवे रोड बाजार स्थित अप्सरा मार्केट में पंजाब एंड सिंध बैंक व ब्यूटी पैलेस कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आकर लाखों का माल जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, जांच के बाद आग लगने के कारण की सही जानकारी हो सकेगी.
रेलवे रोड स्थित अप्सरा मार्केट में निचली मंजिल पर ब्यूटी पैलेस कपड़े की दुकान और गोदाम है. जबकि ऊपर की मंजिल पर पंजाब एंड सिंध बैंक है. रविवार तड़के समय करीब 4 बजे अचानक पंजाब एंड सिंध बैंक की ऊपरी मंजिल में आग लग गई. आग ने देखते-देखते रौद्र रूप धारण कर लिया और नीचे की मंजिल स्थित ब्यूटी पैलेस कपड़े की दुकान और गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया.
आग के रौद्र रूप धारण करने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और आसपास के लोगों में दहशत फैला गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. सूचना पर दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया. आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.