अलीगढ़ःजिले में रविवार को श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के समापन पर नौरंगाबाद स्थित सनातन सभागार में महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद महाराज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा का प्रण लिया था. वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एएमयू और मदरसों को बम से उड़ाने तक की बात कह दी थी. इसके बाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद (FIR on Mahamandaleshwar Swami Yeti Narasimhanand ), कार्यक्रम के आयोजक हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा शकुन पांडे और राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे के खिलाफ थाना गांधी पार्क में मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, रविवार को महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद ने मदरसे की जांच को लेकर कहा कि जैसे चीन करता है. मदरसे के सारे विद्यार्थी को ऐसे शिविरों में भेज देना चाहिए. जहां से उनके दिमाग से कुरान नाम का वायरस निकाला जा सकें. वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में महिला अध्यक्ष चुने जाने के बाद अमूटा का चुनाव निरस्त किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस्लाम को सारी दुनिया जानती है. एएमयू इस्लाम का सबसे बड़ा गढ़ है. यहीं से भारत की विभाजन की नींव रखी गई थी. उन्होंने कहा कि मदरसे की तरह एएमयू को भी बारुद से उड़ा देना चाहिए और जितने लोग इसमें रहते हैं उन्हें डिटेंशन सेंटर में भेजकर उनके दिमाग का इलाज होना चाहिए और बिल्डिंग को बमों से ध्वस्त कर देना चाहिए.