अलीगढ़: जिले में नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने नगर निगम के सभी विभागों में बिना मास्क के प्रवेश को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है. बिना मास्क पाए जाने पर 500 रूपये का जुर्माना लगाने के कड़े निर्देश जारी किए हैं. नगर आयुक्त प्रेम रंजन ने अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार गुप्त को नगर निगम, सेवा भवन में हेल्थ डेस्क सहित बिना मास्क प्रवेश करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों पर कार्रवाई करने के लिए सुपर नोडल अधिकारी को नामित किया है.
अलीगढ़ में बिना मास्क पकड़े जाने पर 500 रुपये का होगा जुर्माना - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के अलीगढ़ में नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने नगर निगम के सभी विभागों में बिना मास्क के प्रवेश को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है. बिना मास्क पाए जाने पर 500 रूपये का जुर्माना लगाने के कड़े निर्देश जारी किए हैं.
नगर निगम के ड्राइवरों की हुई थर्मल स्क्रिनिंग
नगर आयुक्त प्रेम रंजन ने नगर निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना के प्रति सचेत रहकर मास्क लगाकर, सैनेटाइज करते हुये कार्यालय में सामाजिक दूरी बनाए रखने की गाइड लाइन जारी की है. नगर आयुक्त के निर्देश पर गुरूवार को नगर निगम वर्कशाप में कोविड हेल्थ डेस्क में ड्राइवरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. वर्कशॉप में ड्राइवर संघ के अध्यक्ष शेखर जीवन ने सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग कराते हुए अपने सभी ड्राइवर साथियों को अनिवार्य रूप से मास्क और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने के लिए कहा है.
नगर आयुक्त प्रेम रंजन ने कहा कि वर्तमान में कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है. ऐसी परिस्थितियों में सावधानी और वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का मुख्य हथियार है. इसलिये मास्क, सामाजिक दूरी का ख्याल रखें. आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें.