उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में बेमौसम बारिश से हुई बर्बाद फसल देख किसान ने तोड़ा दम

अलीगढ़ में बेमौसम बारिश से फसलों को बर्बाद देखकर एक किसान की मौत हो गई. किसान की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

मृतक किसान राजेश के बड़े भाई देवेंद्र कुमार
मृतक किसान राजेश के बड़े भाई देवेंद्र कुमार

By

Published : Mar 27, 2023, 3:07 PM IST

मृतक किसान राजेश के बड़े भाई देवेंद्र कुमार ने बताई वजह

अलीगढ़:थाना खैर इलाके में से सोमवार को फसलों की बर्बादी देखकर एक वर्षीय किसान बेहोश हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने किसान को इलाज के लिए अस्पताल में में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.


खैर इलाके के बजेड़ा गांव निवासी किसान राजेश कुमार (40) सोमवार की सुबह खेतों पर गेहूं की फसल देखने गए थे. बेमौसम बारिश की वजह से उनके 7 बीघा गेहूं के खेतों जलभराव हुआ था. इसे देखकर किसान राजेश बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर लेकर पहुंचे. लोगों की सूचना पर किसान के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. युवा किसान की अचानक मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि किसान अपनी बर्बाद फसल देखकर सदमे में चला गया. जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई.


मृतक किसान राजेश के बड़े भाई देवेंद्र कुमार बघेल ने बताया कि वह 7 बीघा गेहूं बोया था. बेमौसम बारिश में उसकी पूरी फसल को बर्बाद हो गई. जिसे देखकर वह अचानक बेहोश हो गया. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक राजेश के दो बच्चे हैं. पिछले दिनों बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने से किसान परेशान हैं. जिसके बाद से किसान लगातार जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से सर्वे का काम किया जा रहा है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी अधिकारी का बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें- Murder in Aligarh: खाना बनाने को लेकर हुआ विवाद, पत्नी की चाकू से गला काटकर कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details