आगरा: जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढीरमपुरा-पहाड़पुरा के पास विद्युत लाइन के तार खेतों में टूटकर गर गए. इसकी चिंगारी से किसानों के गेहूं की 12 बीघा फसल जलकर राख हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया.
जानकारी के अनुसार रविवार को जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव गढी रमपुरा और पहाड़पुरा के किसानों के खेतों पर से गुजरी विद्युत हाईटेंशन लाइन के तारों में तेज हवा के साथ अचानक फॉल्ट आ गया. तार टूटकर गेहूं के खेतों में गिर गया. इससे उठी चिंगारी के कारण गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अन्य किसानों के खेतों तक को अपनी चपेट में ले लिया. आग की खबर लगते ही किसानों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन मामले की जानकारी पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी गई.